(Picture by Jafar Shameem)
मैं दिन हूँ आफ़्ताब मेरा मालिक है वह डूब जाये तो मैं खो जाता हूँ
अँधेरा होते ही, बेचैनी से माहताब और रात को ताकता हूँ
बेक़रार रहता हूँ जल्द से इत्तेफ़ाक़ मिले मख्लूक़ की खिदमत का
मिल जाये फ़ायदा सबको मेरे सूरज की तपिश और नूर का
I am the day, Sun is my boss, if he sets then I disappear
As soon as it gets dark, I am anxious and stare at night and the
moon
I remain eager to get an opportunity to serve the creation
May everyone get the benefit of my sun’s heat and light
(Pictures by Jafar Shameem)
लोग कहते हैं यह अच्छा और यह बुरा दिन है, मेरे ख़ालिक़ ने मुझे बनाया नहीं ऐसा
हर रोज़ मैं एक जैसा हूँ, कभी मौसम की तब्दीली से हो जाता हूँ वक़्तन ग़ैर मौक़ा
मुझे अच्छे या बुरे मुआनों की है न खबर मैं तो सिर्फ एक दरमियान हूँ
यह सिर्फ रब के बन्दों पर मुनहसर है, मैं पाक या नजिस बनता रहूँ
People say this day good and this is a bad day, my creator did not make me like this
Every day I am the same, sometimes due to change of weather I become momentarily unpredictable
I do not know good or bad is, I am just an intermediary
It entirely depends on God’s men, I become clean or dirty
(Pictures by Jafar Shameem)
लोग कहते हैं यह नेक दिन है, उन्होंने चाँद सितारों का जायज़ा किया
मुझे उन जन्नती सियारों से वास्ता ही नहीं, मुझे सिर्फ मेरे सूरज का सहारा मिला
मेरा कोई नहीं है हिस्सा या इमदाद किसीकी पैदाइश या शादी के होने में
ना ही मैं करसकता हूँ कोई भी असर उनकी मुस्तक़बिल में
People say it’s a good day, they reviewed the moon and stars
I do not have any clout with those heavenly bodies, I only got support from my sun
I have no part in anyone’s birth or marriage
Nor do I have any influence in their future
(Pictures by Jafar Shameem)
मैं हूँ दिन, मुझे हफ्ता, महीना, साल और सदी में गिनते हो
हमेशा कई नाम और ख़बरें इन्ही से सब कुछ याद करते हो
तुम्हे यक़ीन है तुम्हारी अकलमंदी इसी निज़ाम में है
मुझे ऐतेराज़ नहीं अगर इन तारीखों का सही असर तुमपर है
I am day, you count me in week, month, year and century
Always many names and news everything you remember from them
You are sure of your wisdom is in this system
I do not mind if these dates have right affect on you
(Picture by Jafar Shameem)
करते हो शोर और गुल जब आता है कोई माज़ी के हादसे का दिन
मनाते हो धूम धाम से हर साल अपने बहादुरी की शोहरत का दिन
उलझने बढ़ जाती हैं शमीम साथ में सालगिरह, नए साल की मुबारकबादी पाकर
करता हर दिन है ऐलान बेरहमी से तुम्हारे उम्र घटने की खबर
You shout and yell on the day on some incident happened in the past
Celebrate every year with great pomp the glory the prestige and bravery on the day it happened,
Complications keep on increasing Shameem when you also get birth anniversary, Happy New Year congratulations
Every day keeps announcing ruthlessly the news about your declining age
(Picture by Jafar Shameem)
For more pictures, please log on to https://www.jafar.com/